हरिद्वार…#फैशन सा लगे : डीएम ने धान काटकर जांची नमी
हरिद्वार। पिछले लोकसभा चुनाव में चुनावी रंग में रंगने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आगरा में खेत में जाकर गेहूं क्या काटे। तब से फैशन सा बन गया है। उसके बाद बाबा राम देव भी कहां पिछे रहने वाले ने उन्होंने ने भी खेत में जाकर खुद को किसान दर्शाने की कोशिश की। अब एक तस्वीर हरिद्वार जिले से आ रही है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पाडेय खेत में जाकर धान काट रहे हैं। धान की फसल में नमी जांचने के लिए वह धान काटने खेत में उतर गए। वे ग्राम ज्वालापुर में फसल उत्पादकता के बारे में जानकारी लेने किसान संसार सिंह के खेत में गए। उन्होंने काश्तकार से धान के बीज के विषय में जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसल का औसत उत्पादन व उपज के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। परीक्षण के बाद अंतिम आंकड़े राज्यस्तर पर कृषि निदेशालय द्वारा जारी किए जाएंगे। जिस खेत में आज परीक्षण किया गया, वहां 43.3 वर्ग मी में 28 किलो धान की तौल प्राप्त हुई। इससे पूर्व इसी गांव के एक अन्य खेत में की गई क्राप कटिंग मे 32 किलो धान प्राप्त हुआ था। निरीक्षण के दौरान डीएम ने धान की फसल में नमी का जायजा लेने के लिए खुद धान काटी। इस अवसर पर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुधियाल, तहसीलदार हरिद्वार शालिनी मौर्य और सांख्यिकी अधिकारी मदन बिष्ट आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI