बागेश्वर…#त्योहार: दीपावली पर बाजारों में लौटी रौनक पर व्यापारियों ने सड़क पर किया अतिक्रमण
बागेश्वर। दीपावली के पावन पर्व पर शहर तंगहाल हो गया है। हालांकि कोरोना काल के बाद बाजारों में रौनक लौट गई है। बाजारों में खरीददारी के लिए ग्राहकों भीड़ उमड़ रही है।
लोग धनतेरस पर जमकर खरीददारी कर रहे हैं। लेकिन, दुकानदारों ने अपना सामना दुकान से कई फुट बाहर सड़कों पर सजा दिया है, जिससे सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में आई है। लिहाजा, वाहन चालकों और आम राहगीरों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों ने अधिक कमाई के लालच में अपना सामान फैलाकर सड़कों को संकरा बना दिया है। बाजार की जिन गल्लियों में दोपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं थी।
वहां धड़ल्ले से वाहनों की आवाजाही हो रही है। बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों से अपील की थी कि त्योहार पर अपनी दुकान को सड़क पर ना फैलाएं। लेकिन, उनके आग्रह व्यापारियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
त्योहार सीजन के लिए खरीददारी के लिए ग्राहकों का बाजार में आना शुरू हुआ तो दुकानदारों ने भी अपनी दुकान में सड़कों पर सजाने शुरू कर दिए हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI