विकासनगर… #आक्रोश : पेयजल आपूर्ति ठप, गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विकासनगर। जौनसार बावर की सात खतों के केंद्र बिंदु क्वांसी बाजार में पेयजल आपूर्ति ठप होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में करीब दो सौ परिवार निवास करते हैं, जबकि करीब सौ गांवों के ग्रामीण रोजमर्रा का सामान खरीदने यहां आते हैं।
ऐसे में कस्बे में एक सप्ताह से ठप पेयजल आपूर्ति स्थानीय बाशिंदों के साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सूर्यपाल चौहान ने बताया कि क्वांसी कस्बे के लिए बागी खड्ड बनियाना से दस किमी लंबी पेयजल लाइन बिछाई गई है। इस लाइन का पिछले एक दशक से रखरखाव नहीं होने के कारण अधिकांश जगहों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे पानी लोगों घरों तक पहुंचने के बजाय जंगल में ही बर्बाद हो रहा है।
जल संस्थान अधिकारियों से कई बार क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की मांग की गई है। लेकिन, मरम्मत के नाम पर हर बार खानापूर्ति की जाती है। बताया कि पिछले एक सप्ताह से कस्बे की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है।
स्थानीय लोगों को बस्ती से करीब चार किमी दूर से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। सबसे अधिक परेशानी कस्बे के होटल संचालकों को रही है, जिन्हें वाहनों से अपने होटल तक पानी पहुंचाना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
प्रदर्शन करने वालों में संजय सिंह, भजन सिंह, सूरत सिंह, बबलू, सन्नी, टीकम सिंह, मोहन दास, प्रताप सिंह, चतर सिंह, दिलीप, बीरू, सुंदरा देवी, उर्मिला, मीरा, शीला देवी, मुन्ना सिंह, नरेंद्र कुमार, बलीराम, सुनील, सुरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI