हल्द्वानी… #त्योहार : दीपावाली पर 93 फीसदी तक बढ़ा प्रदूषण, मरीजों की बढ़ीं मुसीबतें
हल्द्वानी। दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने हल्द्वानी की आबोहवा में जहर घोल दिया है। गुरुवार को यहां की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 अंक पर पहुंच गई है।
प्रदूषण में 24 घंटे के भीतर 93 फीसदी का इजाफा होने से हवा एक्यूआई के चौथे लेबल यानी खराब श्रेणी पर आ गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि दिवाली को देखते हुए 28 अक्तूबर से हवा की गुणवत्ता रोजाना चेक की जा रही थी।
पहले दिन हल्द्वानी का प्रदूषण स्तर 110 एक्यूआई था।
धनतेरस के दिन एक्यूआई 121 और छोटी दिवाली पर एक्यूआई 130 पर पहुंच गया था। लेकिन गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक हल्द्वानी में हवा की गुणवत्ता 251 एक्यूआई पर पहुंचा। तीन साल में एक्यूआई 45 अंक नीचे आया: हल्द्वानी में दिवाली के लिए आबोहवा हवा प्रदूषित जरूर हुई है, लेकिन 3 साल में दिवाली सबसे कम प्रदूषण वाली रही है।
पीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में एक्यूआई 296 और 2020 में एक्यूआई 292 रिकॉर्ड किया गया था। तीन सालों के आंकड़ों से तुलना करें तो एक्यूआई 45 अंक नीचे आया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI