हल्द्वानी… #खुशखबरी : आज से सभी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला गौला पुल
हल्द्वानी। आज सोमवार से गौलापुल भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारी 11 बजे एप्रोच रोड का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पुल खोले जाने की रिपोर्ट देंगे।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि एनएचएआई की ओर से ठेका प्राप्त कंपनी ने एप्रोच रोड पर भारी वाहनों को चलाकर देख लिया है। भारी वाहनों को चलाने में एप्रोच रोड पर कोई दिक्कत नहीं आई है। इससे पहले एनएचएआई ने शुक्रवार को गौलापुल हल्के वाहनों के लिए खोल दिया। इसकी सूचना डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जारी की।
चुनावी वर्ष होने के कारण भाजपाई श्रेय लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। शनिवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट सहित भाजपा का पूरा अमला पुल का शुभारंभ कराने के लिए पहुंच गया। अजय भट्ट ने गौलापुल में यातायात का शुभारंभ किया।
उन्होंने पिछले दिनों गौलापुल का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मौके पर गौलापुल में यातायात 6 नवंबर तक अनिवार्य रूप से चालू करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को गौलापुल हल्के वाहनों के खोल दिया गया।
उन्होंने पुल के त्वरित कार्य के जिला प्रशासन व एनएचएआई के अधिकारियों को बधाई दी। इस मौके पर लालकुआं विधायक नवीन दुम्का, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, प्रदीप जनौटी, राकेश नैनवाल, प्रकाश गजरौला, लक्ष्मण सिंह खाती, मुकेश बेलवाल समेत अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि मौजूद रहीं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI