बागेश्वर…. #मन्दिर में महाभारत: मंदिर में खूब चले लाठी डंडे ,दो घायल
बागेश्वर। कांडा थाना के सिमकुना क्षेत्र के एक मंदिर में सोमवार दिन में खूब लाठी-डंडे चले। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ग्रामीण घटना की तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं । घायलों का इलाज कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
सिमकूना के ग्राम प्रधान मोहन लाल से मिली जानकारी के अनुसार कांडा के सिमकुना क्षेत्र में घटबगड़िया देवता का मंदिर है।जहाँ पर एक ओर सिमकूना के स्थानीय ग्रामीणों की पूजा चल रही थी तो वहीं मंदिर के दूसरे छोर पर दफौट क्षेत्र से आये ग्रामीणों की पूजा भी हो रहीं थी। पहले तो सब कुछ ठीक चला। सिमकुना के अधिकतर ग्रामीण पूजा का भोग ग्रहण कर अपने अपने घरों को लौट चुके थे।
आरोप है की खाना खाते खाते दफौट सिरोलधार क्षेत्र के कुछ ग्रामीण लडके शराब पीकर सिमकुना की महिलाओं पर छींटाकशी करने लगे। जिस पर सिमकुना के युवकों ने एतराज जताया.इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई और जल्द ही कहा सुनी लाठी डंडों की मारपीट में तब्दील हो गई.इसमें काफ़ी ग्रामीण घायल हो गये। सिमकुना के नवीन प्रसाद के सर में गंभीर चोटे आयी तो वहीं की 70 साल की बुजुर्ग महिला दुर्गा देवी के हाथ पर चोट आयी है। दोनों घायलों का इलाज सीएचसी कांडा में चल रहा है। सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि नवीन प्रसाद को आगे रेफर करने की तैयारी चल रही है।कांडा थानाध्यक्ष मनवर सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।