भीमताल… #आक्रोश : 8 सूत्रीय मांगों का निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी

भीमताल। यहां के अति दुर्गम विकासखंड ओखलकांडा एवं विकासखंड धारी के पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं जनता ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार मांग करने के बाद क्षेत्र की उपेक्षा की गई। लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया।

अब पंचायत जनप्रतिनिधि एवं जनता जनांदोलन को मजबूर हो गई है। क्षेत्रवासियों ने 20 वर्ष पूर्व निर्मित पुडगांव- देवलीधार मोटर मार्ग में डामरीकरण। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है। देवलीधार -सुरंग मोटर मार्ग के निर्माण के बाद अवशेष 1 किमी0 मोटर मार्ग के द्वीतीय चरण के प्रस्ताव में वित्तीय स्वीकृति की जाय।

पुडगांव – देवलिधार मोटर मार्ग का नाम लोक गायक लेखक एवं कवि स्व० तारा राम कवि के नाम से रखा जाय। मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित कारगिल शहीद इंद्र सिंह बर्ग़ली ओखलकांडा- खनश्यू मोटर मार्ग का निर्माण शीघ्र किया जाय।


वर्षों पूर्व से निर्माणाधीन पदमपुरी-हैड़ाखान -काठगोदाम मोटर मार्ग ने निर्माण के लिए साननी गधेरे में पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति की जाय।
बबियाड़ ग्राम सभा के तोक बिरसिंग्या में मोटर मार्ग का निर्माण किया जाय।
करायल- टकूरा वन विभाग के कच्चे मोटर मार्ग को PWD में हस्तांतरित कर डामरीकरण किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गाँव गाँव में बनी सड़कों को ग्रामपंचायत वार मिलान की केंद्र से योजना बनवाई जाय।

चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन में समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में खीम सिंह सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान ओखलकांडा मल्ला, एवं पूर्व मण्डल महामंत्री भाजपा, चतुर बोरा पूर्व ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, यशवंत सिंह बोहरा पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजयुमो, नरेश खनवाल प्रतिनिधि बीडीसी सुई सुरंग, कमलेश बोहरा प्रधान ओखलकांडा तल्ला, सुनील कुमार प्रधान ओखलकांडा मल्ला, रमेश टम्टा सामाजिक कार्यकर्ता बिरसिंग्या सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज …बिजली, पानी और वनाग्नि जैसे गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, अविलंब उचित कार्यवाही की मांग

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *