देहरादून… #वेरी गुड : पासआउट होने से पहले 1777 स्टूडेंट को नौकरी का आफर

देहरादून। ग्राफिक एरा ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ग्राफिक एरा से वर्ष 2022 बैच में पासआउट होने वाले 1777 छात्र-छात्राओं को देश और दुनिया की नामी कंपनियों से आफर मिल गए हैं।

इनमें सबसे अधिक 48.50 लाख रुपये तक का पैकेज शामिल है। शुक्रवार को प्लेसमेंट पाने वालों की घोषणा होते ही ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र-छात्राएं जमकर थिरके।डिग्री मिलने से एक साल पहले ही भविष्य बनने से छात्र-छात्राएं प्रसन्न नजर आए।

विवि के सभागार में नाचने गाने का सिलसिला दिनभर चला। कामयाबी के इस समारोह में छह मशहूर कंपनियों से बेहतरीन पैकेज पर प्लेसमेंट आफर पाने वाली छात्रा शिवी अग्रवाल ने एक बड़ा केक काटा। इस मौके पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा.कमल घनशाला ने कहा कि इसे सैलिब्रेट केवल एक दिन करें, कल से दोबारा आगे बढ़ने के लिए कोशिश शुरू करनी है। अब इससे बड़ा सपना देखना है और ऊंचाइयों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना है।

छात्र-छात्राओं के पास कई माह हैं। पासआउट होने तक उन्हें और बड़ी कामयाबी के लिए कोशिशों में जुट जाना चाहिए। वर्ष 2022 बैच के छात्र-छात्राओं में सबसे ज्यादा 48.50 रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट का आफर प्रसिद्ध कंपनी एडोबी ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा वंशिका निवासी देहरादून को दिया है।

इसी कोर्स की तानिया वैश्य निवासी गोरखपुर व अतुल्य बिष्ट निवासी देहरादून को एडोबी ने 15.15 लाख रुपये के पैकेज का आफर दिया है। प्रमुख कंपनी लूपल ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र कोनार्क आनंद देहरादून को 35 लाख रुपये का आफर मिला है।
दुनिया की मशहूर कंपनी अमेजान ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छह छात्र-छात्राओं को बेहतरीन अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : जंगल में घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ का हमला, पति पत्नी ने भागकर बचाई जान

इनमें शिवी अग्रवाल निवासी बिजनौर, प्रियंका कोरंगा निवासी देहरादून, भूमिका शर्मा निवासी देहरादून, पूजा चौधरी निवासी मेरठ, हितैषी गौड निवासी शामली शामिल हैं। अमेजान ने इन्हें 80 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप के लिए चुना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने पर 32 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिलेगा। इसी तरह वालमार्ट ग्लोबल टेक ने ग्राफिक एरा डीम्ड की बीटेक सीएसई की छात्रा अंबिका बंसल को 80 हजार रुपये प्रतिमाह की इंटर्नशिप के लिए चुना है।

यह भी पढ़ें 👉  16 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *