पिथौरागढ़… #पुनीत कार्य : सेना ने लगाया मेडिकल कैम्प
पिथौरागढ़। भारतीय सेना पिथौरागढ 8. कुमाऊ एवं 161 सैनिक अस्पताल के सहयोग की ओर गौचर थल में मेडिकल कैम्प लगाया गया।
जिसमें डॉक्टर मेजर श्रवण कुमार, नर्सिंग अफसर मेजर रंजीता, नायब सुबेदार विनय कुमार जोशी, हवदार सोमा शेखर , सिपाही मनोज पन्त कमाडो, सिपाही नितीन बुराथोकी, 8 कुमाऊं के सुबेदार खीम सिंह बिष्ट, हवदार दिनेश सिंह, नायक महेश चन्द्र जोशी, नायक देवेंद्र सिह, सिपाही नरेन्द्र सिह,सिपाही हरीश धामी, लासं हवदार जगदीश चन्द्र जोशी, के सहयोग से थल क्षेत्र की समस्त ग्रामीणों के स्वास्थ्य सम्बंधित देख रेख कि गई ।
मेजर श्रवण कुमार ने बताया कि पहाड़ों मे छोटी छोटी बिमारियों के ईलाज करने के लिए शहरों की ओर जाना पढता है, भारतीय सेना गावों मे कैम्प लगाकर स्वास्थ्य सेवा देती रहती है, कैम्प मे भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गोविन्द बल्लभ भट्ट, कैप्टन लक्ष्मण सिह भैसोड़ा, हरी राम, महिपाल सिह सत्याल, राजेंद्र प्रसाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे, 50 मरीजों को दवाइयों के साथ बी पी एवं सुगर, दर्द निवारक की दवाएं बाटी गई।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI