हल्द्वानी… #कार्यक्रम : सारथी फाउंडेशन ने बाल दिवस पर गरीब बस्ती में बांटे विस्कुट-नमकीन
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति की अध्यक्षा सुमित्रा प्रसाद के नेतृत्व में नैनीताल रोड स्थित गरीब बस्ती में बच्चों के साथ बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट आदि देकर रविवार को बाल दिवस को मनाया गया।
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने सभी बच्चों से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की और कहा कि यदि कही भी पढ़ाई में कोई मदद की जरूरत पड़ेगी तो संस्था हर पल आप लोगों को सहयोग करेगी।
इस दौरान संस्था की अध्यक्षा सुमित्रा प्रसाद ने बच्चों को उनसे उनकी कक्षा में रुचि के बारे में पूछा और उनकी सराहना करते हुए उनको शिक्षा से संबंधित पढ़ाया। संस्था में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत निदेशक और सारथी में शिक्षा विभाग संयोजक सुषमा सिंह ने बच्चों को शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। बाल दिवस क्यों मनाया जाता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।
संस्था के संयोजक नवीन पंत ने जब एक बच्ची से पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो तब उसने कहा कि भविष्य में वह पुलिस में जाकर देश सेवा करना चाहती है।
कार्यक्रम में संस्था के संयोजक नवीन पंत, समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी, सलाहकार जाकिर हुसैन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह सूरी, विभाग प्रमुख योगेश पांडे, बीडी शर्मा, प्रेमा जोशी, आनंद आर्य, हेमा शर्मा, चारुल, विवेक आदि उपस्थित रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI