नैनीताल… #किताब_का_गुस्सा_घर_पर : रामगढ़ में सलमान खुर्शीद के घर पर बजरंगियों का उपद्रव, तोड़फोड़ के बाद घर को किया आग के हवाले
नैनीताल। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर नाराज बजरंग दल के नेताओं ने सोमवार को रामगढ़ स्थित सलमान खुर्शीद के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया।
घअना की जानकरी पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। आग को बुझा दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना पर सलमान खुर्शीद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला मुझ पर नहीं हिंदू धर्म पर हुआ है। मैंने अपनी किताब में कहा है कि जो लोग ऐसा करते हैं। वह हिंदू धर्म के नहीं हैं। हिंदू धर्म एक खूबसूरत धर्म है।
जिसने इस देश को एक शानदार संस्कृति दी है और मुझे इस पर गर्व है। मामले की जांच करने पहुंचो थानाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने बताया कि जिस घर में आग लगाई गई है वह सतखोल गांव में आता है। बताया कि यहां बीस से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले तोड़फोड़ और फिर घर में आग लगा दी।
खुर्शीद के मकान के केयर टेकर सुंदर राम के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब 20 से अधिक लोग वहां आए। उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार किया। सतलोख क्षेत्र नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से आगे पड़ता है।
पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।
केयर टेकर की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में गोली भी चलाई गई। इस मामले पर डीजीआई (कुमाऊं) नीलेश आनंद ने बताया कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।