बद्दी… #गुंडागर्दी : जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, व्यापारियों में रोष
बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में जीएसटी अधिकारियों की गुंडागर्दी सामने आई है। बद्दी में एक व्यापारी द्वारा जीएसटी के चार अधिकारियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप लगाए हैं। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि जीएसटी के अधिकारी काफी समय से उससे दस्तावेजों की मांग कर रहे थे।
जो व्यापारी ने जीएसटी कार्यालय में जमा करवा दिए हैं और उसके बाद जीएसटी के अधिकारियों ने उन्हें बद्दी में स्थित जीएसटी कार्यालय में बुलाया। वहां पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिसके चलते पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ है। कई जगह उसे फैक्चर भी हुआ है। साथ ही पीड़ित व्यापारी का कहना है कि आरोपी अधिकारी द्वारा उसे कहकर भी धमकाया गया कि वह उसे नहीं जानता है।
यह भी नहीं जानता कि उसका पिता कौन है पीड़ित का कहना है कि उसने इस बात को लेकर धमकाया कि उसका पिता विधायक है। और कहां की 50 लाख रुपए लाओ और तेरे मामले को रफा-दफा कर देंगे। फिलहाल पीड़ित के बयानों व मेडिकल के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। व्यापारी के साथ मारपीट के बाद पूरे व्यापार मंडल बद्दी के व्यापारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा एकत्रित होकर जीएसटी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया। पुलिस प्रशासन से भी जल्द आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह बद्दी में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
व्यपारियों ने जीएसटी के उच्च अधिकारियों पर मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 लाख की रिश्वत के भी गंभीर आरोप लगाए हैं व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी के अधिकारियों द्वारा उनके ऊपर लगातार 50 लाख की रिश्वत लेने का भी दबाव बनाया जा रहा था जब व्यापारियों ने उन्हें रिश्वत नहीं दी तो उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गए और उसके बाद अपनी अपनी गाड़ियों में बैठकर जीएसटी कार्यालय बद्दी से फरार हो गए व्यापारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है।