काशीपुर… #नामकरण : लावारिश नवजात को मिला प्रियांश नाम
काशीपुर। ढकिया गुलाबो में बीते दिन खेत पर पड़े मिले नवजात का नाम प्रियांश रखा गया है। नवजात की परवरिश के लिए 50 से अधिक परिवार सरकारी अस्पताल पहुंचे। जिन्हें गोद लेने की प्रक्रिया बताकर वापस भेज दिया गया।
मंगलवार दोपहर ढकिया गुलाबो में एक खेत में नवजात पड़ा मिला था। नवजात के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। खेत मालिक ने नवजात को पुलिस की सहायता से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां बाल रोग विशेषज्ञ की देखरेख में नवजात का इलाज चल रहा है।
बुधवार को जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य अमित श्रीवास्तव सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बच्चे को दो दिन और अस्पताल में रखने की बात कही। इस दौरान उन्होंने बच्चे का नामकरण कर उसे प्रियांश नाम दिया।
दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल में सुबह से ही प्रियांश की परवरिश को परिवार पहुंचने लगे और गोद लेने की इच्छा जताई। 50 से अधिक परिवारों को गोद लेने की प्रक्रिया बताते हुए वापस भेज दिया गया। सीएमएस डॉ.पीके सिन्हा ने बताया कि बच्चा अब स्वस्थ्य है और डॉक्टर व नर्सों की देखरेख में है।