उत्तराखंड… #महामारी अपडेट : कल चार थे आज 12 नए केस मिले, दो से पांच जिलों में हुआ कोरोना विस्तार, 6 की घर वापसी
देहरादून। कोरोना ने 24 घंटों में ही दो जिलों से पांच जिलों में अपना जाल फैला दिया है। कल जहां अल्मोड़ा और देहरादून में कोरोना के कुल चार नए केस मिले थे और पांच जिलों में कोरोना के 12 नए केस मिले। कल की तरह अल्मोड़ा में तो आज कोई नया केस नहीं मिला लेकिन नैनीताल, हरिद्वार, टिहरी और उधमसिंह नगर में फिर से कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं।
आज देहरादून में पांच, हरिद्वार में तीन व नैनीताल जिले में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा टिहरी और उमधमसिंह नगर जिले में एक—एक कोरोना का नया केस मिला है। आज प्रदेश भर में छह कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने घरों को रवाना हुए।
अब प्रदेश में कोेरोना के 179 मामले शेष बचे हैं। प्रदेश में अब सैंपल पाजिविटी परसेंटेज 0.12 प्रतिशत हो गया है। यानि सौ सैंपलों में सिर्फ 0.12 लोगों में ही कोरोना संक्रमण मिल रहा है। जबकि कोरोना पर जीत का प्रतिशत 96.01 प्रतिशत जा पहुंचा है। इसका अर्थ हुआ कि कोरोना से संक्रमित 100 में 96.01 लोग स्वस्थ होकर घर वापसी कर रहे हैं।
हल्द्वानी/नालागढ़… #उपलब्धि : ओटीटी प्लेट फार्म हंगामा तक पहुंचा अपना एसजे टीवी, फिल्म राजौली का मीडिया प्रायोजक बना, जबरदस्त रिस्पांस
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी