ज्योलीकोट… #कितने_गुलदार_हैं : दो गुलदार पकड़े गए लेकिन नहीं रूका ग्रामीणों पर हमले, आज फिर महिला को घायल किया गुलदार ने
हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ज्योलीकोट के चोपड़ा में पंचायत में गुलदारों के हमले रूकने का का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी तक वन विभाग दो गुलदारों को को पिंजरे में कैद कर चुका है इसके बावजूद आज दोपहर फिर से एक महिला पर हमला बोल दिया।
देहरादून… #राजनीति : महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने महिलाओं के लिए मांगे 40 फीसदी टिकट
आज ज्योलीकोट नैनीताल समीपवर्ती ग्रामपंचायत चोपड़ा दांगडा गांव में महिला पर गुलदार ने हमला किया है। सौभाग्य से महिला गुलदार के इस हमले में बाल बाल बच गई। उसके हल्की चोटें आई हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के तैनात शिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई है।
घटना आज दोपहर बाद दो बजे की है। पूर्व प्रधान जीवन चन्द्र ने बताया कि पुष्पा जीना पत्नी चंदन सिंह घर से घास काटने को खेतों की ओर जा रही थी कि घर से पचास मीटर बाद ही अचानक गुलदार से सामना हो गया इससे पहले कि गुलदार उंस पर हमला करता प्रेमा जीना शोर मचाते उल्टे पैर घर को भाग आयी।
बदरीनाथ… #आस्था : रिकार्ड पांच लाख तीर्थ यात्री पहुंचे चारधाम, बदरीनाथ के कपाट कल होंगे बंद
उप रेंज अधिकारी आनन्द लाल ने आकर घटना की जानकारी ली और बताया कि तैनात शिकारी हरीश धामी के साथ अन्य शिकारियों की तैनाती के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने,अकेले न निकलने,बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने का अनुरोध किया।
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी