रामनगर … #ब्रेकिंग : हनुमान धाम घूमने आए ज्वैलर्स से भवानी गंज चौराहे पर भिड़े दो लोग, ज्वैलर्स ने चला दी गोली, दो घायल, भीड़ ने ज्वैलर्स धुना

रामनगर। काशीपुर से छोई के हनुमान धाम घूमने आए एक ज्वैलर्स से भवानीगंज में दो लोगों से भिड़ंत हो गई। गुस्साए ज्वैलर्स ने अपनी लाइसैंसी पिस्तौल निकाल ली और फिर शुरू हुई पिस्तौल की छीना झपटी। इसीबीच ज्वैलर्स के हाथ में ही पिस्तौल चल गई। इससे दो लोग घायल हो गए। फिर क्या था आसपास के जुटे लोगों ने उसकी धुनाई कर दी, किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगों के बीच घिरेरे ज्वैलर्स को बचाया और तीनों घायलों को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। जहां इस वक्त तीनों का इलाज चल रहा है।

देहरादून… #राजनीति : महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने महिलाओं के लिए मांगे 40 फीसदी टिकट


मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी एक ज्वैलर्स का स्वामी आज हनुमान धाम, छोई घूमने आया था। लौटते वक्त उसकी भवानीगंज चौराहे किसी बात को लेकर दो स्थानीय लोगों से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक नशे में था। जब वह अभद्रता करने लगा तो सर्राफ ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाल ली। उसे पिस्तौल निकालते देख आसपास के लोगों ने उससे पिस्तौल छीननी चाही, इसी खींचतान में पिस्तौल चल गई जिससे दो लोग घायल हो गये।

उत्तराखंड… #कोरोना_अपडेट : देहरादून और अल्मोड़ा में मिले दस नए केस, शेष जिलों में आज का आंकड़ा शून्य,पांच संक्रमितों ने की सकुशल घर वापसी


भवानीगंज के व्यस्त चौराहे पर गोली चली तो आसपास भीड़ जुटनी स्वाभाविक थी। जब लोगों ने दो लोगों को खून से लथपथ देखा तो बिना सोचे समझे ज्वैलर्स पर ही हाथ साफ कर दिया। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ज्वैलर्स समेत तीनों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया गया। इस मामले में अभी किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

ज्योलीकोट… #कितने_गुलदार_हैं : दो गुलदार पकड़े गए लेकिन नहीं रूका ग्रामीणों पर हमले, आज फिर महिला को घायल किया गुलदार ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *