जयपुर… #राजनीति : राजस्थान के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल नए सिरे से शपथ ग्रहण

जयपुर। कांग्रेस हाईकमान ने गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए हैं। अब रविवार को नए सिरे से मंत्री बनाए जाएंगे। शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। इससे पहले रविवार दोपहर 2 बजे सभी मंत्रियों को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाया है, वहां से सभी राजभवन जाएंगे।

हल्दूचौड़… #मताधिकार : एलबीएस कालेज में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मतदाता पंजीकरण अभियान

जिन मंत्रियों को हटाया जाएगा उनके इस्तीफे मंजूर करके राज्यपाल के पास भेजे जा रहे हैं। मंत्री बनने वाले नए विधायकों को आज रात ही फोन करके सूचना दी जा रही है। शनिवार शाम को सीएम निवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों से इस्तीफे लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

हल्द्वानी… #इंदिरा विकास यात्रा : वार्ड 10 विधायक निधी से बनी आनंदीपुरम सड़क के शुभारंभ से हुई शुरूआत, तिकोनिया में समापन


जिन मंत्रियों को हटाया जाना है, केवल उन्हीं के इस्तीफे स्वीकार करके नए सिरे से शपथ दिलवाई जाएगी। पहले हुए फेरबदल के वक्त भी यही परंपरा रही है। केवल नए चेहरों को ही शपथ दिलाई जाएगी। अब दो पद वाले तीन मंत्रियों के अलावा भी करीब पांच से छह मंत्री हटने हैं। करीब 12 नए चेहरे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

श्री बदरीधाम… कपाट बंद : भगवान बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, शाम 6:45 पर पूजा के बाद कपाट हुए बंद

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला


मंत्रियों के विभागों में भारी फेरबदल होना तय माना जा रहा है। कुछ मंत्रियों को छोड़ ज्यादातर के विभाग बदले जाएंगे। मंत्रियों के विभाग भी कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर ही तय होकर आए हैं, जिनके बारे में फैसला शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *