सुप्रभात, पढ़िये आज का पंचांग, भगवान शिव की बारात के बाराती बनिए आज की सुबह और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें आज का राशिफल

सूर्योदयः- प्रातः 06:40:00
सूर्यास्तः- सायं 05:20:00

आज का पंचांग
22 नवम्बर 2021, सोमवार, विक्रम संवतः- 2078, शक संवतः 1943, सूर्य दक्षिणायन,
हेमन्त ऋतु, मार्गशीर्ष माह, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि समस्त तदोपरान्त चतुर्थी तिथि, तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं। मृगशिरा नक्षत्र 10:43:00 तक तदोपरान्त आर्द्रा नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं तथा आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु है।
योगः – साध्य 30:43:00 तक तदोपरान्त शुभ, शुभ गुलिक काल 01:26:00 से 02:26:00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें। आज का राहुकाल 08:08:00 बजे से 09:27:00 तक
तृतीया तिथि को परवल नहीं खाना चाहिए और इस तिथि में शिल्प, चूड़ा कर्म, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश शुभ है।

भगवान शिव के विवाह के संगीतमय दृश्य— सुनिए रविंद्र जैन व साथियों के स्वरों

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

आज का राशिफल
‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मेष राशि-  आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से काफी सक्रिय बने रहेंगे। कोई महत्वपूर्ण कार्य भी आज आपका बन सकता है।
वृष राशि- यदि आप व्यापारी वर्ग या कॉन्ट्रेक्टर वर्ग  से हैं,तो आज के दिन आपको अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
मिथुन राशि-आज आप किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आ सकते हैं,जो आने वाले समय में आपके काफी काम आने वाला है।
कर्क राशि-आज आप नौकरी/व्यवसाय के सिलसिले में निवास स्थान से किसी दूसरे स्थान की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।
सिंह राशि-आज आपको किसी उच्चस्थ अधिकारी का सहयोग मिल सकता है। यदि आप आज किसी मित्र या परिचित से कोई  सहयोग चाहते हैं,तो अवश्य मिलेगा।
कन्या राशि-यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आप रोजगार से जुड़ रहे हैं। जो लोग पहले से ही  नौकरी और व्यापार  से जुड़े हुए हैं, उनको आज उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।
तुला राशि-आज आपका मन व्यवहारिक कार्यों की अपेक्षा अध्यात्म की ओर अधिक रह सकता है। फिर भी आप के प्रस्तावित सभी काम पूर्ण होंगे।
वृश्चिक राशि-आज आप क्रोध की अधिकता के कारण स्वयं अपने काम विगाड़ सकते हैं।या किसी विवाद में उलझ सकते हैं। अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें।
धनु राशि-आज आप अपने पड़ोसी के कारण चिंतित  रह सकते हैं। साथ ही आज आपको दिनचर्या पूर्ववत ही रखनी होगी। किसी नये काम या योजना से जुड़ना भी उचित न होगा।
मकर राशि-यदि आपका कोई व्यवसायिक साझेदार है, तो आज उसके साथ मतभेद उभर सकते हैं। पूर्व में आपका काम या नौकरी के लिए जो संघर्ष चल रहा था,आज उसमें कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं।
कुम्भ राशि- आप किसी सरकारी विभाग में या किसी अन्य जगह जिम्मेदारी वाले पद में हैं तो किसी महत्वपूर्ण  दस्तावेज में हस्ताक्षर से पूर्व  उसका विधिवत अवलोकन अवश्य करें। आज आप बच्चों के साथ किसी पर्यटक स्थल में घूमने जा सकते हैं। अथवा मित्रों के साथ समय बिता सकते हैं।
मीन राशि-आज आप बच्चों के परामर्श पर स्थायी सम्पति खरीदने का मन बना सकते हैं। आपका यदि  कोई संपत्ति विवाद पूर्व से चला आ रहा है,तो उसके भी सुलझने का आसार हैं। यदि आप संगीत,कला,लेखन आदि क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं,तो आज आपको प्रसिद्धि मिलने का योग है।
आप का दिन शुभ हो

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

रिचय :

आचार्य पंकज पैन्यूली

संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *