देहरादून… #पुराने बारूद से क्या धमाका होगा : हरक ने हरीश व त्रिवेंद्र रावत को बताया फ्यूज पटाखा
देहरादून। अपनी बेबाक टि्प्पणी के लिए सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने फिर शब्द वाणों से धमाका कर दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस्तेमाल हो चुके बारूद से धमाके की उम्मीद नहीं होती। यानी एक प्रकार से फ्यूज पटाखा।
उन्होंने यह तंज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात पर कसा। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने भी अखबारों में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों की मुलाकात का फोटो देखा है। संभलते हुए यह भी कह दिया इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। टिप्पणी करेंगे तो बड़ी बात हो जाएगी। मुलाकात सामान्य बात है।
फ्यूज पटाखों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हरीश भाई व त्रिवेंद्र भाई मिले हैं तो अच्छा ही है। साथ ही कहा कि कोटद्वार में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भी उनसे मिलें, मगर वे मिलते ही नहीं। मैं तो हरीश रावत से भी मिलने-जुलने को तैयार हूं।
त्रिवेंद्र भाई भी कटे-कटे से रहते हैं। अरे भई, छोटा सा प्रदेश है हमारा। छोटी सी बगिया है, इसमें सुंदर-सुंदर फूल खिलें, हरियाली हो। प्रदेश में सबकुछ अच्छा ही अच्छा हो।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI