हल्द्वानी… #कहिए नेता जी : शशि वर्मा बोलीं- कांग्रेस ने टिकट न दिया तो निर्दलीय ही उतरूंगी चुनाव मैदान में

हल्द्वानी। हल्द्वानी कांग्रेस में विधायकी के लिए 11 नेताओं के नाम सामने आने के बाद उथल पुथल शुरू हो गई है। महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शशि वर्मा ने दावा किया है कि इस बार यदि उन्हें पार्ठी का टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर जाएगीं। उन्होंने यह बात एसजे टीवी के कार्यक्रम ‘कहिए नेता जी’ में तेजपाल नेगी बातचीत के दौरान कही।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने ​जीवन के 26 वर्ष कांग्रेस पार्टी की सेवा करते हुए बिताए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी अच्छा सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र को पूर्व में कांग्रेस की महिला नेत्री डा. इंदिरा हृदयेश ने सजाया संवारा, इसलिए इस सीट पर महिला होने के नाते उनकी दावेदारी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों की ओर से उन्हें चुनाव लड़ने का आफर भी मिला है लेकिन वे किसी पार्टी में जाने के बजाए निर्दलीय ही मैदान में उतरने को प्राथमिकता देंगी।
पूरे साक्षात्कार को आप हमारे फेसबुक पेज और रूूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। लिंक ​नीचे दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *