बागेश्वर… #ब्रेकिंग : बारात की आतिशबाजी, जल गए घास के 40 लूटे, ग्रामीणों ने बनाया बारात को बंधक, फिर ऐसे बची बारातियों की जान

बागेश्वर। जिले की बागेश्वर तहसील के दूरदराज के रवाईंखाल पंचायत के गांव मालूझाल के तो थमोली में एक बारात के दौरान अनर्थ होने से टल गया। दरअसल आरोप है कि बारातियों दुल्हन के घर जाते समय छोड़े गए आतिशबाजी के राकेट आसमान में न जाकर ग्रामीणों द्वारा खेतों में लगाए गए घास के लूटों में घुस गए।

सितारगंज… #गुंडागिर्दी : वह बैंक से निकाल कर लाया 1.90 लाख, छोटे भाई की बीवी अपने परिजनों के साथ पीट—पाट कर ले उड़ी

इससे तकरीबन 40 लूटे आग की भेंट चढ़ गए। इससे गुस्साएं कुछ ग्रामीणों ने आग बुझाने का अभियान चलाया तो कुछ ने बारातियों को बंधक बना लिया। काफी देर की आय हुज्जत के बाद तय किया गया कि वर व वधू पक्ष ग्रमीणों को एक लाख रूपये देंगे। ताकि घास पत्ती के हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। दस हजार रूपये जमा कराने के बाद ग्रामीणों ने बारातियों को वापस जाने दिया। अब स्थिति यह है कि दोनों ही पक्ष गरीब होने के कारण समझ नहीं पा रहे हैं कि एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों को 90 हजार रूपये कैसे करके देंगे। इसमें से बीस हजार रूपये वधू पक्ष देगा शेष 80 हजार का नुकसान वर पक्ष को भुगतना होगा।

लालकुआं… #शोर्टकर्ट कमाई : जुआ खेलते 8 लोग गिरफ्तार


मिली जानकारी के अनुसार चौगेछीना निवासी राजन सिंह नेगी के पुत्र मोहन सिंह नेगी का विवाह थमोली के मालूझाल निवासी दीवान सिंह रावल की पुत्री संगीता के साथ तय हुआ था। सभी वैवाहिक संस्कार दिन की रोशनी में करने का निर्णय लिया गया। मोहन सिं​ह की गांव में ही एक छोटी सी दुकान है। उसके पिता घोड़ों पर लोगों का सामान व अन्य निर्माण सामग्री ढोने का काम करते हैं। उधर संगीता के पिता भी एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। आर्थिक रूप से वे भी सक्षम नहीं है। बेटी के विवाह के लिए उन्होंने पूरी जमा पूंजी एकत्रित करके व्यवस्थाएं कीं थी।

नई दिल्ली… #धमकी: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के परिवार को आईएसआईएस ने जान से मारने की दी धमकी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


बारात कल निर्धारित तिथि व समय पर मालूझाल पहुंच भी गई। यह गांव मुख्य मार्ग से कम से कम पांच किमी दूर है। यहां पहुंचने के लिए तीन किमी का रास्ता तो पैदल ही तय करना पड़ता है। कल दोपहर बारात झूमते गाते दीवान सिंह के घर के लिए रवाना हुई। बारात में शामिल कुछ युवक उत्साह में आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे, अनार और राकेट चलाए जा रहे थे। दीवान सिंह के परिजन घर में बारात के स्वागत की तैयारियों में लगे थे। अचानक उनके घर से कुछ फलांग नीचे ही ग्रामीणों के खेत में रखे गए घास के लूटों में आग लग गई। आग धीरे धीरे ऐसी फैली की एक दो नहीं पूरे चालीस लूटे देखते ही देखते भस्म होने लगे।

हल्द्वानी… #राजनीति : 65 साल के बूढ़े या 35 साल के जवान, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश चंद्र पांडेय ने जन्मदिन के बहाने ठोकी भाजपा से दावेदारी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम


फिर क्या था पूरा गांव वहां जुट गया और इस बिन बुलाई मुसीबत का सारा दोष बारातियों के माथे पर जा पड़ा। बारातियों ने उस वक्त राकेट चलाने की बात से इंकार किया तो ग्रामीणों से तू तू मैं मैं भी हो गई। ​फिर वहीं हुआ जिस का अंदेशा था। ग्रामीणों ने फरमान सुना दिया कि जब तक उनके नुकसान का हर्जाना नहीं दिया जाएगा। एक भी बाराती वापस नहीं जाएगा।

बागेश्वर ब्रेकिंग… #ये क्या : महिला ने रेत दिया अपना ही गला, गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर


कुछ लोग आग बुझा रहे थे और बाकी लोग बारातियों की निगरानी कर रहे थे। इस बीच किसीने पुलिस को भी आग लगने की सूचना दे दी। दमकल विभाग की टीम दमकल वाहन के साथ मौके के लिए रवाना तो हुई लेकिन रवाईंखाल के बाद कच्चा रास्ता होने के कारण पानी से भरे बड़े वाहन को वहीं छोड़ना पड़ा। इसके बाद दमकल विभाग की टीम छोटे वाहन से आगे के लिए रवाना हुई लेकिन तीन किमी चलने के बाद रास्ता खत्म हो गया।

सितारगंज… #राजस्व को चूना : कैलाश नदी का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया

अब दमकलकर्मी छोटे वाहन को भी वहीं छोड़ पैदल ही दो किमी का सफर तय करके गांव में पहुंचे। हालांकि विभाग का दावा है कि ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन प्रश्न यह है कि कम से कम दो या तीन घंटे बाद घास के लूटों में लगी आग कितनी बची होगी। खैर ग्रामीण और दमकल कर्मियों ने मिलकर देर सायं आग को शांत किया।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

देहरादून… #सुविधा : महज नौ मिनट में तय होगा खरसाली से यमुनोत्री का सफर, लगेगा रोपवे


उधर, बंधक बनाए गए बाराती वापसी करें तो कैसे। ऐसे में गांव के बड़े बुजुर्गों ने समझौते का रास्ता निकाला। किस ग्रामीण के कितने लूटे जले हैं यह जानकारी जुटाई गई। अनुमान लगाया गया कि एक लूटे में तकरीबन ढाई हजार कीमत की घास रही होगी। पता चला कि आग से 40लूटे नष्ट हुए हैं। इस तरह कुल हुए नुकसान का आंकलन निकाला गया जो एक लाख रूपये बना।

रामपुर बुशहर… #अंधेरा : चौधरी अड्डे पर लगा ट्रांसफार्मर फुंका, क्षेत्र में बिजली गुल, मरम्मत शुरू


दोनों पक्षों के बीच तय हुआ कि इसमें से बीस हजार रूपये वधू पक्ष देगा और हजार रूपये वर पक्ष से वसूले जाएंगे। इसमें से दस हजार रूपये तुरंत जमा भी कर दिए गए। शेष 90 हजार रूपये एक सप्ताह में देने का वायदा लिया गया। दोनों पक्षों में लिखित समझौता हुआ। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने बारात का वापस जाने दिया।

सनसनीखेज : अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कर रहा था पिता, लड़की के किशोर दोस्तों ने मार डाला


देर रात बारात वधू को लेकर गांव की सीमा से बाहर निकली तब कहीं जाकर वधू पक्ष व बारातियों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *