विकासनगर… #आस्था : चालदा महासू महाराज ने किया समाल्टा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश

विकासनगर। छत्रधारी चालदा महाराज पालकी, छड़ी व देव चिह्नों ने समाल्टा स्थित मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया है। भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुंचे चालदा महाराज व उनके देव चिह्नों के दर्शन कर मन्नतें मांगी। चार बजे माहौल उस समय भक्तिमय हो गया जब चालदा महाराज ने मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


चालदा महासू महाराज एक वर्ष तक समाल्टा स्थित मंदिर में ही प्रवास करेंगे। एक वर्ष बाद चालदा महाराज का अगला पड़ाव खत पशगांव के दसऊ मंदिर में होगा। दसऊ मंदिर में चालदा महासू महाराज दो वर्ष का प्रवास करेंगे। दो वर्ष बाद अगले पड़ाव के लिए निकलेंगे।

महराज के गर्भगृह में प्रवेश के बाद पूजा अर्चना की गई। प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बजीर दीवान सिंह राणा, खत समाल्टा सदर स्याण अर्जुन सिंह तोमर, कलम सिंह चौहान, रणवीर सिंह चौहान, चतर सिंह चौहान, सरदार सिंह तोमर, भगत सिंह, जनक सिंह तोमर, अर्जुन सिंह, शूरवीर तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *