मुंबई… #जागते रहो : द. अफ्रीका से मुंबई लौटा युवक मिला कोरोना पाजिटिव, ओमिक्रॉन की जांच को भेजा सैंपल, उधर वृद्धावस्था आश्रम में 62 लोग कोरोना पाजिटिव मिले

मुंबई। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के संक्रमण की खबरों के बीच भारत की व्यापारिक राजधानी मुंबई से चिंताजनक खबर आ रही है। दक्षिण अफी्रका से दिल्ली होते हुए यहां के डोम्बिवली पहुंचा एक युवक कोरोना पाजीटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को आइसोलेट करते हुए उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की आशंका के मामले में स्पष्ट जानकारी मिल सके।

सुप्रभात : पढ़िये आज का पंचांग, सुनिए भगवान शिव की स्तुति, और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल


संक्रमित युवक साउथ अफ्रीका से 24 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था और वहां से मुंबई आया था। कल्याण-डोम्बिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की हेल्थ ऑफिसर डॉ. प्रतिभा पाटिल के मुताबिक, युवक की हालत फिलहाल पूरी तरह सामान्य है। उसके भाई का भी कोविड टेस्ट कराया गया था, जो निगेटिव निकला है। अन्य फैमली मेंबर्स का कोरोना टेस्ट सोमवार को कराया जाएगा। फिलहाल उन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

रूद्रपुर… #एक विवाह ऐसा भी : जिससे विवाह हुआ, उसी ने सौंप दिया छोटे भाई को, मुकदमा दर्ज


उधर, ​​​​​​​मुंबई के करीब ठाणे में मातोश्री ओल्ड एज होम में 62 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह ओल्ड एज होम ठाणे जिले की भिवंडी तहसील के खाडावली में है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 55 सीनियर सिटीजन हैं, जो ओल्ड एज होम में ही रहते हैं। बाकी 7 लोग इस ओल्ड एज होम के कर्मचारी हैं। सभी संक्रमितों की रिपोर्ट शनिवार रात को पॉजिटिव पाई गई।

ऋषिकेश… #गंगा आरती : राष्ट्रपति पहुंचे ऋषिकेश, गंगा आरती में लिया हिस्सा— देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

इसके बाद ओल्ड एज होम एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें तत्काल ठाणे सिविक हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज शुरू करा दिया। ओल्ड एज होम के मेडिकल इंचार्ज व मैनेजर अशोक पाटिल के मुताबिक, पॉजिटिव पाए गए सभी सीनियर सिटीजन कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। एरिया के सभी लोगों का स्वास्थ्य सर्वे करने का आदेश हेल्थ वर्कर्स को दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

ऋषिकेश.. #ब्रेकिंग : राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बुलाए गए सात पुलिसकर्मी ड्यूटी से ठीक पहले निकले कोरोना पाजीटिव, वापस भेजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *