शिमला… #आगजनी: धूं-धूकर जले चार भवन, आग बुझ गई तब पहुंचे दमकल
शिमला। कुपवी के धार चांदना के गांव शराड़ में आगजनी से 4 मकान जलकर राख हो गए हैं। जिसमें लाखों का सामान जल गया है। जानकारी के अनसुार शिमला में बीती रात तहसील कुपवी की दुरस्थ गांव पंचायत घारचांदना के गांव शराड़ में आगजनी से चार मकान जल कर राख हो गए। हालांकि, इस आगजनी में किसी तरह का जानमाल नुकसान नहीं हुआ।
दुला राम, जोभी राम, सही राम व गूंजी देवी के मकान पूरी तरह से जल गए हैं। आगजनी की घटना रात करीब 8 बजे हुई। सबहे पहले दुला राम के मकान में आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटों ने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। मकान अधिकतर लकड़ी के बने हुए थे।
सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंचे। लेकिन, जब तक चौपाल से अग्नि शमन दल धार चांदना पहुंचा तब तक सभी मकान जल कर राख हो चुके थे। अग्नि शमन दल ने मामूली बची आग को बुझाया। हालांकि प्रशासन की ओर से रात को कोई भी कर्मचारी व अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। आगजनी से लाखों का नुक़सान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।