हिमाचल… #कोरोना अपडेट : एक कोरोना संक्रमित की मौत, 102 नए रोगी मिले,जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में 29 बच्चे मिले संक्रमित
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना (#Corona) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में एक और कोरोना महामारी से जिंदगी की जंग हार गया। इसके अलावा प्रदेश में 102 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इस समय प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 834 तक पहुंच गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह (Jawahar_Navoday_Vidhyalay_Pandoah) के 29 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सोमवार को भी नवोदय स्कूल (#Navoday_School) के पांच बच्चे संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए अन्य बच्चों की सैंपलिंग की थी। इसमें मंगलवार को 29 बच्चे पॉजिटिव आए हैं। स्कूल में संक्रमितों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल पहुंच कर सभी संक्रमित बच्चों को आइसोलेट कर दिया है। उनकी विशेष देखभाल और निगरानी की जा रही है। उपायुक्त मंडी और सीएमओ ने स्कूल पहुंच कर व्यवस्था की जांच की। मंगलवार को जिलेभर से 402 सैंपल की मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जांच की गई।