हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : दीपक रावत कमिश्नर बनकर कुमाऊं में वापस लौटे

देहरादून। उत्तराखंड में पिटकुल के एमडी और उरेडा के निदेशक के रूप में काम कर रहे आईएएस दीपक रावत (#IAS_Deepak_Rawat)की कुमाऊं वापसी हुई है। इस बार वे सचिव या जिलाधिकारी बनकर नहीं बल्कि कुमाऊं कमिश्नर (#Kumaon+_Commissioner) बनकर लौटे हैं। उनकी नियुक्ति का आदेश अलग से जारी किय गया है।

नई दिल्ली… #महंगाई डायन : फिर 100 रुपये बढ़ा गैस सिलेंडर

कल देर रात जारी हुई ट्रांसफर सूची (Transfer_list) में उनक नाम नहीं था। पूर्व में दीपक बागेश्वर के जिलाधिकारी और नैनीताल जिले के जिलाधिकारी की कमान संभाल चुके आईएएस दीपक रावत तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं। इस बार उन्हें कुमाऊं कमिश्नर का दायित्व दिया गया है।वे आरएस टेलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के निदेशक भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *