हल्द्वानी… #कर्मों का दंड :डिफेंस एकेडमी में पढ़ने आए छात्र से कुकर्म करने वाले दो युवकों को 20-20 साल की सजा

हल्द्वानी। पाक्सो कोर्ट (#Pocso_Court) के विशेष न्यायाधीश नंदन सिंह राणा की अदालत ने हल्द्वानी की निजी डिफेंस एकेडमी में 12 साल के छात्र से सामूहिक कुकर्म (#gang_misdemeanor) करने वाले दो आरोपियों को 20-20 साल की कठोर कारावास (Rigorous_Imprisonment)की सजा सुनाया है। साथ ही 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(#District_Legal_Services_ Authority) को सरकार के माध्यम से प्रतिकर के तौर पर चार लाख मुआवजा दिलाने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

टनकपुर … #अपराध : किशोरी की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी


एडीजीसीए नवीन चंद्र जोशी ने बताया दिल्ली का रहने वाला एक 12 वर्षीय छात्र हल्द्वानी के एक निजी एकेडमी में रहकर डिफेंस स्कूल एडमिशन की पढ़ाई कर रहा था। 23 नवंबर 2018 की रात एकेडमी के ही 19 वर्षीय अल्मोड़ा सल्ट निवासी विकास रावत और गणेश सिंह ने 12 वर्षीय छात्र को दूध पीने का बहाना कर अपने कमरे में बुलाया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने और जान से मारने की धमकी दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

लोहाघाट … #रहस्यमयी : शादी में गए टेलर की संदिग्ध हालत में मौत


अगली सुबह छात्र ने पिता को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया जिसके बाद दिल्ली से पहुंचे पीडि़त के पिता ने कोतवाली हल्द्वानी में विकास और गणेश के खिलाफ पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि अदालत ने कुल आठ गवाहों का परीक्षण कराने के बाद दोनों को दोषी पाते हुए 20-20 साल की सजा सुनाई गई है।

की या का…ब्रेकिंग : इस प्रदेश में पहली बार महिला पुलिस कर्मी सेक्स चेंज करके बनेगी पुरूष सिपाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *