निरमंड… #तकनीक : बागबानों को बताई सेब के पौधों की कटिंग और प्रूनिंग की आधुनिक तकनीक

कृष शर्मा
निरमंड।
ग्रीन इन्नोवेशन सेंटर इण्डिया के तत्वावधान में निरमण्ड विकासखंड के तहत ग्राम पंचायत भालसी के पोकधार में बागवानों के लिए सेव की कटिंग और प्रूनिंग (#cutting_and_pruning) की नई तकनीक के विषय में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन राजेन्द्र शर्मा के बगीचे में किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के करीब 60 किसानों ने भाग लिया।

उत्तराखंड … #हम तो पूछेंगे : आखिर अप्रैल महीने में हुई मौतों को अब क्यों जुड़वा रहे चिकित्सालय, आईआरबी नैनीताल में तीन और पुलिसकर्मी संक्रमित मिले, इस जिले में हुई एक की मौत

जिसमें किसान और बागवानों को सेब कटिंग के नए-नए गुर बताए गए । प्रोग्रेसिव ग्रोवर एसोसियेशन (#Progressive_Grover_Association) के महासचिव राजेश खिमटा ने बागवानों को कटिंग व प्रूनिंग के गुर सिखाए । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें पुरानी तकनीक को छोड़कर नई तकनीक के साथ सेब के पौधे की काट छांट करनी चाहिए । नई तरीके से सेब के पौधों की काट छांट करने से सेब के पौधों में बीमारियां कम लगेगी और उत्पादन अधिक होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

लालकुआं … #चिंताजनक : पाक्सो एक्ट में पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, नया बवंडर

खिमटा ने कहा कि बागवानों को सेंटर लीडर (#center_leader) पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । सेब के पेड़ में किसी तरह के कट लगाना व कैसे नई टेहनी निकाली है और पुराने वड को कैसे काटना चाहिए और नया बड कैसे तैयार करें इसकी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अगर हम सेब के पौधों की गलत कटिंग और प्रूनिंग करेंगे तो उसका परिणाम आगामी 3 या 4 सालों तक भुगतना पड़ेगा ।

देहरादून… #लाइव : मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी वैतरणी पार कराने का भी प्रयास

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

प्रगतिशील किसानों ने इस कटिंग प्रूनिंग के कैंप में काफी उत्साह दिखाई । इस अवसर पर फील्ड अफसर पवन जोशी के इलावा प्रगतिशील किसान राजेंद्र शर्मा, ताराचंद शर्मा, सुशील शर्मा, सुरेश शर्मा, इंजीनियर जकेश्वर शर्मा, योगेश भार्गव, अरविन्द पाल, लोकेश शर्मा, धर्मपाल, दिना नन्द, योगेश्वर दत्त, बालकराम कौशल, विजेंद्र शर्मा, मकालू वर्मा, दिवाकर शर्मा, हेम दिवाकर दत्ता, प्रदीप स्नेही, दीपक कुमार सहित दर्जनों वागवानों ने हिस्सा लिया ।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

कोरोना… #ओमिक्रोन : नए वेरिएंट से निपटने के लिए 40+ के लोगों को लगे वैक्सीन को बूस्टर डोज, जानिए कब और क्यों लगती है बूस्टर डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *