नालागढ़… #बदहाल : 97 बच्चों की जान जोखिम में, स्कूल की छत गिरने की कगार पर, जिम्मेदार बने मूक दर्शक

नालागढ़। यहां के दूरदराज पहाडी क्षेत्र के परगना मलौण कि ग्राम पंचायत भियुंखरी के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय की बिल्डिंग की खस्ताहालत बनी हुई। जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस स्कूल में करीबन 97 बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं। लेकिन सारे दिन डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं।

2018-2019 में उपायुक्त ने इस स्कूल की बिल्डिंग को गिराने के आदेश भी जारी किए गए थे। लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं हुई। न ही किसी प्रकार का फंड इस स्कूल को मिला है। स्कूल की हालत ऐसी हो चुकी है कि कभी भी उसकी छत गिर सकती है परंतु प्रशासन पर इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है।

अब स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही इस स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं करवाया गया तो वह मजबूरन 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावदी है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान


स्कूल के मुख्य अध्यापक के अनुसार इस स्कूल की एस्टीमेट फाइल उपायुक्त को भेजी जा चुकी है। परंतु इन 2 वर्षों में अभी तक किसी प्रकार का फंड स्कूल में नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि​ मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने इस बारे में मुख्य अध्यापक और पंचायत प्रधान को दूसरी बिल्डिंग देखकर बच्चों को वहां पर स्थानांतरित करने को कहा है तथा जल्द ही फंड मुहैया करवाकर स्कूल का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *