राजा-मंत्री मंगल के होने से इस वर्ष बाढ़, तूफान, बादल फटने और अग्नि का भय ज्यादा रहेगा – पंडित महेश जोशी

मोटाहल्दू। भारतीय हिन्दू नववर्ष 13 अप्रैल से शुरू हो गया है, संवत् 2078 श्रीशाके 1943 दिन मंगलवार से प्रारम्भ हो रहा है इस बार नये संवत्सर का नाम राक्षस है। इस बार नये संवत्सर के राजा और मंत्री दोनो मंगल है राजा व मंत्री मंगल के होने से इस वर्ष बाढ़ तूफान बादल फटने और अग्नि का भय ज्यादा रहेगा मंगल के पास राजा व मंत्री का पद होने से भारत सरकार राष्ट्रहित एंव देशहित के लिए उचित निर्णय ले सकती है। राक्षस नाम संवत्सर होने से पूरे भारत में राक्षसी प्रवृत्ति के लोगो का डर अधिक रहेगा शास्त्री महेश चन्द्र जोशी बताते है कि राजा व मंत्री मंगल होने से भारत की राजनीति में उथल पुथल सम्भव है और व्यापार के क्षेत्र में भारत का निर्यात काफी बढ़ेगा संवत्सर प्रतिपदा के दिन मेष सिंह धनु राशि के जातकों को विषुवत संक्रान्ति अपैट है मिथुन तुला कुंभ राशि के जातकों को चन्द्रमा अपैट है शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया की शान्ति के लिए दुर्गासप्तशती का पाठ करायें तथा अपने पुरोहितजी को मोती, चांदी, चावल, दही, घी, सफेद कपड़ा आदि दान करे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *