बागेश्वर… #नेक काम: विक्षिप्त की मदद को आगे आया रेडक्रॉस
बागेश्वर। मानसिक रूप से कमजोर की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी आगे आया है। उन्होंने आरे बायपास में खुले आसमान के नीचे रह रहे व्यक्ति के रहने के लिए टैंट बनाया साथ ही गरम कपड़े आदि उपलब्ध कराया।
बागेश्वर… #हादसा : रौल्याना से छत्यानी जा रही कार गदेरे में गिरी, चालक समेत तीन घायल, तीनों गंभीर
सोसायटी के दीपक खेतवाल ने बताया कि उसे दो कंबल, कंबल एक हाइजीन किट, साथ ही राशन किट उपलब्ध कराया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन संजय साह,वॉइस चेयरमैन इंद्र फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, सदस्य कन्हैया वर्मा, आरे के ग्राम प्रधान परीक्षित खेतवाल आदि मौजूद रहे।
काशीपुर… #दूल्हा बिकता है : दो महिलाओं ने ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
इधर जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश के बाद नगर में घूम रहे असहाय, विक्षप्त, घुमंतू लोगों को सोसायटी शीत लहर से बचने के लिए कंबल बांटेगी। वृद्धाश्रम में भी वितरण होगा।
हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद