काशीपुर… #विरोध : सीएम के आगमन से ठीक पहले कांग्रेसियों का हंगामा, पुतला फूंकने का प्रयास, पुलिस ने कई को लिया हिरासत में

काशीपुर। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर के दौरे के दौरान कांग्रेसियों ने विरोध कर अपनी ताकत का अहसास कराया। इस दौरान कांग्रेसी पुतला फूंकने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस की तत्परता से वे ऐसा नहीं कर पाए। इस दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की तीखी नोंकझोंक हुई।

काशीपुर… #अपराध: वाहन किश्तों पर लिया अब किश्त के नाम पर दे रहे धमकियां, चार पर कराया केस दर्ज


प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर आगमन से पूर्व काशीपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काशीपुर की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनके आगमन पर पुतला दहन कर विरोध करने का कार्यक्रम रखा था। इसकी भनक जैसे ही स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगी वह एक्शन में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

बागेश्वर… #नेक काम: विक्षिप्त की मदद को आगे आया रेडक्रॉस


कांग्रेसी मानपुर रोड पर आरके फ्लोर मिल के पास मुख्यमंत्री का पुतला लेकर जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मानपुर रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर ही रोक लिया। इस दौरान पुतला छीनने को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। आखिरकार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांग्रेसियों से पुतला छीन लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया।

काशीपुर… #दूल्हा बिकता है : दो महिलाओं ने ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की। वहीं इस मौके पर हिरासत में लिए जाने से पूर्व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने काशीपुर को जिला बनाने, 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने और काशीपुर के बीते 5 वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर को बनाये जाने की मांग पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी 10 से 15 दिनों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने जा रही है, उसको देखते ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा जुमलेबाजी भरी चुनावी घोषणाएं की जा रही हैं, उसका काँग्रेस पार्टी विरोध करती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

बागेश्वर… #हादसा : रौल्याना से छत्यानी जा रही कार गदेरे में गिरी, चालक समेत तीन घायल, तीनों गंभीर


वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि बीते रोज पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है ऐसा लोकतंत्र में इससे पहले कभी नहीं हुआ। पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य के ऊपर जिस तरह से जानलेवा हमला हुआ है अगर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता इस भाजपा के राज में कैसे सुरक्षित रह सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

हल्द्वानी… #ट्रांसफर : एसएसपी नैनीताल ने आधा दर्जन इंस्पेक्टर व दो एसआई किए इधर से उधर, हल्द्वानी के कोतवाल बने हरेंद्र चौधरी, मुखानी थाना प्रभारी बने एसआई दीपक बिष्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विरोध करने वालों में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के अलावा मनोज जोशी, रवि ढींगरा, राशिद फारुखी, प्रभात साहनी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, मंसूर अली, जीतू पांगती, सुभाष पाल, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, राकेश यादव टोपीवाला, मुशर्रफ हुसैन, नितिन कौशिक आदि मौजूद रहे।

हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *