काशीपुर… #यशपाल आर्या पर हमला : सीओ बाजपुर करेंगी मंत्री यशपाल मामले की जांच: डीआईजी
काशीपुर। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा है कि शनिवार को बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मामले में पूर्व मंत्री की तहरीर पर बलवे और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
चंपावत… #शव मिला : पाटी में सुनडुंगरा गांव में 12 दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला
इसकी जांच सीओ वंदना वर्मा कर रही हैं। सीओ को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कहा गया है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी होंगे वह बख्शे नहीं जाएंगे।
डीआईजी ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे माहौल में टकराव होता है। ऐसे में पुलिस की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। पंजाब आदि क्षेत्रों से अवैध असलहे लेकर यहां घूमने की शिकायतें मिल रहीं हैं।
काशीपुर… #अपराध: वाहन किश्तों पर लिया अब किश्त के नाम पर दे रहे धमकियां, चार पर कराया केस दर्ज
ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए एक अभियान शुरू किया जा रहा है। अवैध खनन रोकने के लिए एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी। इसमें सभी विभाग मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे।
हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद