उत्तराखंड… #हादसा: दोस्तों संग नहाने गया 11वीं का छात्र पानी में डूबा, तलाश जारी
हरिद्वार। दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने गया 11 वीं का छात्र तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। देर शाम तक रॉफ्ट की मदद से छात्र को तलाशने में जल पुलिस (#Water_Police) के जवान जुटे हुए थे। इधर, छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना ज्वालापुर (#Jwalapur) क्षेत्र के गोविंद घाट *(#Govind_Ghat) की है।
रूद्रपुर… #लापरवाही पड़ी महंगी : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिस कर्मी निलंबित
कनखल क्षेत्र में देशरक्षक तिराहे के पास स्थित गंगावैली अस्पताल (#Gangavali_Hospital)में कार्यरत नागेंद्र राय का बेटा जय कुमार राय उम्र 18 वर्ष 11वीं का छात्र है। रविवार की दोपहर वह अपने दोस्त अभिषेक, शिवांग और लव कुमार के साथ गंगनहर में नहाने के लिए गया था। चारों दोस्त रेलिंग के अंदर तैर रहे थे, लेकिन कुछ देर बाद जयकुमार रेलिंग के बाहर तैरने लगा।
काशीपुर… #यशपाल आर्या पर हमला : सीओ बाजपुर करेंगी मंत्री यशपाल मामले की जांच: डीआईजी
इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा। छात्रों के शोर मचाने पर जब तक लोग एकत्र हुए तब तक छात्र डूब चुका था। दोस्तों ने इस बाबत जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर छात्र के परिजनों को बुलाया गया।
चंपावत… #शव मिला : पाटी में सुनडुंगरा गांव में 12 दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला
उधर, घटना की सूचना मिलने पर रेल चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में जल पुलिस को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन छात्र का अता पता नहीं चल सका।
चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्र की तलाश कर रहे हैं। परिजन एवं रिश्तेदार गंगा घाट पर डटे रहे।
हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद