देहरादून… #बदनीयत : पासपोर्ट सत्यापन को आए सिपाही पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप
देहरादून। पासपोर्ट सत्यापन को गए सिपाही पर घर में अकेले मिली युवती से छेड़छाड़ करने और शराब की बोतल मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि युवती से वेरिफिकेशन के नाम पर उसने 500 रुपये लिए। इसके बाद पासपोर्ट नहीं बनने देने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की। मामले में आरोपी सिपाही पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वसंत विहार थाना क्षेत्र निवासी युवती का एमबीए की पढ़ाई के बाद विदेश में नौकरी के लिए चयन हुआ है। विदेश जाने के लिए उसने बीते 25 नवंबर को पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। रविवार को एलआईयू सिपाही केदार पंवार ने वेरिफिकेशन की बात कहते हुए उन्हें फोन किया।
वह शाम को युवती के घर पहुंचा। उस वक्त वह घर में अकेली थी। आरोप कि सिपाही ने युवती के घर में अकेले होने का फायदा उठाया। उसने पीड़िता के दस्तावेजों में कमी निकालते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता ने वसंत विहार थाने जाकर तहरीर दी। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी एलआईयू सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच कर रही है।