हरिद्वार… #गुस्सा : जल संस्थान अनुरक्षण शाखा के कर्मचारियों ने दिया धरना
हरिद्वार। लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज जल संस्थान अनुरक्षण शाखा गंगा के कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया। कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सोमवार को जगजीतपुर स्थित जल संस्थान अनुरक्षण इकाई गंगा अधिशासी अभियंता कार्यालय पर नियमित फील्ड कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की ओर से एक वर्ष से अधिक का समय बीतने पर भी मृतक आश्रित की नियुक्ति नहीं की गई।
कर्मचारियों को देय, वर्दी, जूता की सुविधा एक वर्ष के बाद भी नहीं मिल पाई है। आवासीय भवनों के रखरखाव व मरम्मत आदि का कार्य काफी समय से नहीं हो रहा है। रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारियों ने मजबूर होकर अब अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरना देने वालों में नरेश पाल, राजकुमार चौधरी, रामकुमार, रमेश दत्त, राजेंद्र तेश्वर, बुद्धि राम, तुंगल सिंह, रमेश, कौशल देवी, उमा देवी, सरला देवी, मुनीष धीमान, राकेश आदि शामिल रहे।