सितारगंज … #शाबास : उत्तराखंड के तैराक राघव ने राष्ट्रीय फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
गोवा के पोंडा में यूएसएफआई द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के तैराक राघव भाटिया ने पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। उन्होंने अपने वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है।


उत्तराखंड फिन स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिलदीप सिंह महल ने बताया कि गोवा के पोंडा में आयोजित प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यो के करीब 625 तैराकों ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तराखंड टीम के 6 तैराक शामिल थे। इसमें हरिद्वार जिले के राघव भाटिया ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

देहरादून… #लो जी : निरस्त हो गया दीपेंद्र चौधरी के परिवाहन सचिव बनाने वाला आदेश, अब मिला खेल एवं युवा कल्याण सचिव का जिम्मा

तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने किया। इसका समापन आईएएस रुचिका कटियार ने किया। तैराकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से तैराक राघव भाटिया, जितेंद्र सिंह, नवीन सिंह,शिवम सिंह, दीक्षा तिवारी, पार्थ शामिल थे।


टीम मैनेजर -इस्पेक्टर कमल सिंह, उत्तराखंड की तरफ तीन टेकनिकल ऑफिसर-मो. रेहान सिद्दकी ,राकेश दत्त, हंसी रावत थे। उत्तराखंड ने प्रथम बार प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगा में नहाने के दौरान बहा दिल्ली का युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

हल्दूचौड़ … #आयोजन : एनएसएस सामान्य शिविर में वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं जन जागरूकता कार्यक्रम

अनिलदीप सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित हुई थी। आगे खिलाड़ी बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अधिक से अधिक पदक जीतेंगे। राघव भाटिया के कांस्य पदक जीतने पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत

जी मतदाता जी दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *