हल्द्वानी… #कार्रवाई : क्षमता से अधिक रेता परिवहन करने पर दो वाहन सीज
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत गौला रेंज में में लालढांग रोड के समीप वन विभाग की टीम ने रेत ला रहे दो वाहनों को रोका। इनमें क्षमता से अधिक रेता लाया जा रहा था। वाहनों के चालकों द्वारा सत्येंद्र कुमार तोमर के खनन पट्टे से जारी रेता की रॉयल्टी (mm11) दिखाया गया। जिनमें क्रमशः 58 कुंटल,61 कुंतल भार अंकित था।
वाहनों की खाना तलाशी लेने पर उसमें अधिक रेता लदा होने का अंदेशा हुआ। दोनों वाहनों का तोल करवाया। जिनमें निर्धारित मात्रा से क्रमशः 42.50 कुंतल व 39 कुंतल अधिक रेता लदा पाया गया। दोनों वाहनों के चालक अधिक लादे गए रेता से संबंधी कोई भी वैध प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। वाहन स्वामियों / चालकों द्वारा निर्धारित मात्रा से अधिक उपखनिज का अभिवहन किया जा रहा था। जोकि भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।
वाहनों को सीज कर रेंज परिसर गौला रेंज में खड़ा कर दिया गया है। टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, उप राजिक, पंकज शर्मा, उप राजिक, हेमचंद जोशी, वन दरोगा, राजेंद्र पालीवाल, वन बीट अधिकारी शिव सिंह आदि मौजूद थे।