नई दिल्ली : जानिए कैसा होता है Mi-17V5 हेलीकाप्टर, जिसमें पत्नी के साथ सवार थे जनरल रावत

नई दिल्ली। जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा जो Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, उसकी क्या खासियत है? आज यह बात हर व्यक्ति जानना चाहताहै। हम आपके लिए लाए हैं कि इस Mi-17V5 के बारे में जानने लायक जानकारियां।

हेलीकाप्टर क्रेश अपडेट… सीडीएस विपिन रावत को हास्पिटल में ले जाया गया, देखिए ये लोग थे हेलीकाप्टर में सवार


Mi-17V-5 रूस द्वारा निर्मित एक ट्विन इंजन मल्टीपर्पज हेलिकॉप्टर है। Mi-17V-5 (डोमेस्टिक डेजिगनेशन Mi-8MTV-5) हेलिकॉप्टरों के Mi-8/17 फैमिली का एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट वैरिएंट है। यह रूसी हेलिकॉप्टरों की सहायक कंपनी कजान हेलिकॉप्टर द्वारा बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

सितारगंज… #कार्रवाई : कार्य बहिष्कार पर गए संविदा स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं


इसे रूसी कंपनी मिल मॉस्को हेलिकॉप्टर प्लांट, कजान हेलिकॉप्टर प्लांट और उलान-उडे एविएशन प्लांट में बनाती है। Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर MI-8 हेलिकॉप्टर का अपग्रेडेड वर्जन है।
Mi-17V-5 ज्यादा ऊंचाई और एक्स्ट्रीम वेदर कंडीशंस में भी बेहतर तरीके से काम कर सकता है। यह Mi-8 का अपग्रेडेड वर्जन है। Mi-17V-5 को विशेष रूप से ज्यादा ऊंचाई पर और गर्म मौसम की स्थिति में बेहतर तरीके से ऑपरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज : जनरल विविन रावत को ले जा रहा हेलीकाप्टर क्रेश, रावत के बारे में जानकारी नहीं चार अफसरों की मौत की खबर


Mi-17V-5 दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है। इसे सेना और हथियारों के ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, रक्षक दल की गश्ती और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन में भी तैनात किया जा सकता है। साथ ही Mi-17V-5 को कार्गो ट्रांसपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल PM नरेंद्र मोदी, यानी VVIP के मूवमेंट से लेकर आर्मी ऑपरेशन तक में होता है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

जी मतदाता जी दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *