अल्मोड़ा ब्रेकिंग : दुकानदार ने कलमठ के नीचे छिपा रखा था शराब का जखीरा, पुलिस ने पहुंचा दिया सही ठिकाने
अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने बागपाली गांव के पास एक दुकाना के ठीक सामने सड़क की कलमठ के नीचे छिपा कर रखी गई तकरीबन 25 हजार रुपये की देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोप है कि यह शराब दुकानदार प्रकाश राम की ही है।
मिली जानकारी के अनुसार दन्या पुलिस को सूचना मिली थी कि बागपाली निवासी प्रकाश राम ने अपनी दुकान के सामने सड़क की कलमठ के नीचे भारी मात्रा में शराब छिपा रखी है। इस जानकारी पर पुलिस थाना प्रभारी संतोष देवरानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कलमठ के अंदर छिपाई गई तीस बोतल देसी शराब, देसी शराब के 100 क्वार्टर, मैक्डाल ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 43 क्वार्टर, नाटी ब्वाय ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 25 क्वार्टर बरामद किए गए।
देश व प्रदेश की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI
इस तरह से कलमठ के नीचे से कुल छह पेटी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 25 हजार रुपये आंकी जा रही है। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार प्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की टीम में कांस्टेबल कुंदन लाल, राजेंद्र प्रसाद, राजेश भट्ट और सुरेंद्र सिंह आदि शामिल थे।