बागेश्वर… #ब्रेकिंग : न्यूजीलैंड भेजने का ख्वाब दिखा बागेश्वर निवासी से ठग लिए 18 लाख, त्रिपुरा का निकला ठग पहुंच गया जेल
बागेश्वर। यहां के एक व्यक्ति को विदेश भेजने के झांसा देकर ठग ने 18 लाख से अधिक रूपये ऐंठने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड… #महामारी : दून में कोरोना धमाका, प्रदेश में 21 नए मरीज मिले, अल्मोड़ा में दो नए केस मिले
बागेश्वर के कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि बागेश्वर के सैंज निवासी भूपेन्द्र सिंह ने कोतवाली बागेश्वर में एक तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्धारा न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर मेरे साथ कुल 18लाख 4400 रूपये की ठगी की गई है।
इस मतामले की जांच करने के बाद पुलिस की पुलिस की टीमों ने सइबर सेल की मदद से मामले की पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल में त्रिपुरा के सिलघाटी निवासी उत्तम जामातिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तराखंड … #अनर्थ : आईटीबीपी की महिला सिपाही ने लगाया सहकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप
पुलिस की टीम में कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल एसआई पंकज जोशी, हवलदार, प्रकाश चन्द्र बवाड़ी, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, साइबर सेल के कांस्टेबल चन्दन कोहली व संतोष राठौर शामिल थे।
एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा