हल्द्वानी… #पत्र प्रकरण : सीएम की नाक के नीचे पनप रहा भ्रष्टाचार – यूकेडी

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के भीतर से उजागर हुए भ्रष्टाचार को इंगित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के लेटर हेड के माध्यम से एसपी बागेश्वर को निर्देशित करना सरकार का खड़िया खनन माफियाओं से गहरी सांठ—गांठ को दर्शाता है ।

उत्तराखंड… #महामारी : दून में कोरोना धमाका, प्रदेश में 21 नए मरीज मिले, अल्मोड़ा में दो नए केस मिले

मुख्यमंत्री के एक जनसंपर्क अधिकारी के लेटर हेड का इस तरह से दुरुपयोग होना कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की नाक के नीचे होने वाले भ्रष्टाचार व सत्ता के दुरुपयोग का सबूत है।
यदि इस प्रकार से राज्य सरकार खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त होगी तो निश्चित रूप से कहीं ना कहीं इस सरकार की ईमानदारी पर प्रश्न उठना लाजमी है ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल

यदि इस मामले की गहराई से छानबीन की जाए तो यह भ्रष्टाचार का एक बहुत बड़ा मामला है जोकि सीधे-सीधे मुख्यमंत्री स्तर से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है । जनसंपर्क अधिकारी द्वारा एसपी बागेश्वर को भेजें पत्र की गहराई से जांच होनी चाहिए तथा इसमें संलिप्त लोगों के ऊपर कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

कहिए नेता जी: भाजपा के प्रमोद तोलिया ने भी ठोकी हल्द्वानी से टिकट की दावेदारी, पार्टी में हलचल ….

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *