ऋषिकेश… #शिकंजा : स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिस पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल रवि सैनी के मुताबिक पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान एआरटीओ ऑफिस के पास एक युवक को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर युवक के पास 9.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बताया कि उसकी पहचान सागर जायसवाल पुत्र स्व. रामनारायण जायसवाल निवासी गली नंबर 5, चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे जेल भेजा है।

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया वह स्मैक पीने का आदी है। नशे का शौक पूरा करने के लिए हरिद्वार से स्मैक खरीदकर लाता है और ऋषिकेश में अधिक दाम पर ग्राहकों को स्मैक सप्लाई करता है।

यह भी पढ़ें 👉  कभी नही भुलाया जा सकता देश के सैनिको का त्याग व समर्पण: अजय भट्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *