चंडीगढ़… #अंधेरगर्दी : फर्जी राशन कार्ड कटवाने के बजाय पात्र व्यक्ति को ही कर दिया राशन कार्ड से वंचित

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के राम दरबार कॉलोनी निवासी चंद्रभान पिछले 5 साल से इंसाफ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। वह अपने पूरे परिवार के साथ यहां पिछले 30 सालों से रह रहा है जो पीछे हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। पीड़ित का कहना है कि 2016 में उसके मकान के नाम पर बने फर्जी राशन कार्डों को काटने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ सेक्टर 17 में शिकायत दर्ज करवाई थी।

उसके नाम पर फर्जी बनाए राशन कार्डों को तो विभाग द्वारा नहीं काटा गया। लेकिन, उसके नाम से बना राशन कार्ड काट दिया गया। उसको मिलने वाला राशन पर सब्सिडी बंद कर दी गई। पिछले 5 साल से उसे सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल पाया है जिसको लेकर उसने पहले खाद्य आपूर्ति विभाग सेक्टर 17 चंडीगढ़, मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर पीएम नरेंद्र मोदी हर तरफ शिकायत दर्ज की। लेकिन मात्र कोरे आश्वासन ही मिले। लेकिन आज तक उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है।


चंद्रभान ने बताया कि 5 साल पहले उसने एक खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत दी थी कि उसके नाम पर राम दरबार कॉलोनी में कई फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं जिसको कटवाने के लिए उसने मांग उठाई थी। पीड़ित का कहना है कि उन फर्जी राशन कार्डों को तो काटा नहीं गया। उल्टा उसके राशन कार्ड को विभाग के अधिकारियों द्वारा काट दिया गया और वह राशन कार्ड बनवाने के लिए पिछले 5 वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।

खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी उसकी समस्या का हल नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ने खाद्य आपूर्ति विभाग सेक्टर 17 के एक अधिकारी पर हजारों रुपए रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित ने उक्त अधिकारी के खिलाफ जहां कार्रवाई की मांग उठाई है वही अपना राशन कार्ड बनवाने की भी गुहार लगाई है।


साथ ही पीड़ित चंद्रभान द्वारा सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उसका राशन कार्ड द्वारा नहीं बनाया गया और उसे उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं उपलब्ध करवाया गया तो वह इस बार नगर निगम चुनावों में वोटिंग नहीं करेंगे और इन चुनावों का बहिष्कार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सोचें : हिमाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट से दूसरे फेज में भी रिसाव, सबसे ज्यादा चंदा देने कंपनी से है कनेक्शन


इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ सेक्टर 17 के अधिकारी मनोज भारद्वाज से बातचीत की तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि चंद्रभान नाम के व्यक्ति की मासिक आय न्यूनतम आय से काफी ज्यादा है जिसके चलते उसका राशन कार्ड काटा गया है। उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर हैं इसलिए मीडिया को बयान नहीं दे सकते।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *