नालागढ़… #बधाई हो : नालागढ़ के पहलवान सूरज चंदेल ने झारखंड में झटका पदक, आप भी बधाई दीजिए

नालागढ़। जय महावीर कुश्ती एकेडमी नालागढ़ के पहले पहलवान सूरज चंदेल ने राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में नालागढ़ क्षेत्र का नाम रौशन किया है। झारखंड के रांची में राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता में अंडर-15 में, 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित हुई।

जिसमें 68 किलोग्राम में नालागढ़ के ढांग उपरली गांव के निवासी सूरज चंदेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। एनआईएस कोच भगत जोनी सिंह ने बताया कि सूरज चंदेल की पिछले तीन वर्षों से कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसने उसे इस मुकाम पर पहुंचाया।

उन्होंने सूरज चंदेल की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं का काफी अभाव है। इसलिए सरकार को इसकी ओर धयान देना चाहिए, ताकि युवा वर्ग का नशा की ओर से ध्यान हटकर खेलों की ओर आकर्षित हो सके। इस मोके पर जॉनी राणा ने कहा कि वह अपने गुरु कुलदीप राणा के नक्शे कदम पर आगे चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

जय महावीर कुश्ती एकेडमी नालागढ़ में अपनी सेवाए दे रहा हूं, जिसकी बदौलत आज सूरज ने कांस्य पदक हासिल कर एकेडमी के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि यदि उन्हें सरकार की तरफ से अच्छी सुविधा मिलती है तो वह नालागढ़ क्षेत्र से अच्छे पहलवान तैयार कर सकते हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में अहम भूमिका निभा सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला


सूरज चंदेल की उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव ढांग उपरली सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सूरज चंदेल के पिता अमरनाथ कहा कि बेटे के कांस्य पदक जीतने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। बताया कि जिस तरह उन्हें बचपन से खेलकूद की रुचि थी उसी प्रकार वह पढ़ाई के साथ साथ अपने इस शौक को जारी रखे हुए हैं जिसके फल स्वरूप आज उनको बेटा आज इस मुकाम पर पहुंचा और सूरज चंदेल की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।


इस मोके पर के एल ठाकुर, टेक चंद चंदेल, जय परकाश, अनिल कुमार, हरभजन सिंह, सोना राणा, जसविंदर सिंह, धर्मपाल, अमर नाथ, कुलवंत कौर, किरण, अजमेर कौर, बलजीत कौर, रमा देवी, सतनाम सिंह, सिकंदर, दीदार खान, रामगोपाल, मंगल, सुभाष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *