रुड़की… #आक्रोश : किसान हत्याकांड से नाराज लोगों ने किया कोतवाली का घेराव

रुड़की। बालावाली के किसान की हत्या के मामले को लेकर कई गांवों के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। बाद में उन्होंने डीजीपी से मिलकर शिकायत की। डीजीपी ने एसएसपी और एसपी देहात का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश डीआईजी रेंज को दिए।

उन्होंने इसकी जांच मंगलौर सीओ के सुपुर्द कर दी है। इसी 16 दिसंबर की सुबह बालावाली (खानपुर) के किसान ऋषिपाल की लक्सर के कुड़ी भगवानपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें कलसिया (खानपुर) के पांच लोगों पर नामजद मुकदमा हुआ था। लेकिन अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सोमवार में डीजीपी के लक्सर आने की सूचना पर बालावाली व आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। जन संवाद कार्यक्रम के बाद डीजीपी के कोतवाली पहुंचते ही वे नारेबाजी करने लगे। डीजीपी ने खानपुर विधायक चैंपियन के साथ ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर वार्ता की। लोगों ने कहा कि मामला सीधे-सीधे दो पक्षों के बीच विवाद का था। यदि मृतक पक्ष के लोग संयम न बरतते तो और बड़ी घटना हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


आरोप लगाया कि घटना के चार दिन बाद भी जिले स्तर के पुलिस अधिकारियों ने गांव में जाने की जरूरत नहीं समझी है। इस पर डीजीपी ने न केवल नाराजगी जताई, बल्कि इस मामले में हरिद्वार एसएसपी व एसपी देहात का स्पष्टिकरण लेकर सूचित करने के निर्देश डीआईजी रेंज कर्ण सिंह नगन्याल को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

साथ ही हत्याकांड की जांच लक्सर कोतवाली से हटाकर मंगलौर सीओ पंकज गैरोला के सुपुर्द करने व आरोपियों पर इनाम घोषित करने के आदेश दिए। भरोसा दिया कि एक सप्ताह के भीतर सारे आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *