सितारगंज… #नेक कार्य : दिव्यांगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएंगे : ललित मोहन जोशी, कंबल बांटे
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। शीतलहर को देखते हुए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ऊधम सिंहनगर और स्पार्क मिंडा फाउंडेशन की सहायता से आज उन्हें कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेश कोली ने स्पार्क मिंडा फाउंडेशन और अनमोल फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। स्पार्क मिंडा कॉपरेशन के प्लांट हेड ललित मोहन जोशी ने कहा कि दिव्यांग जन को वॉक्शनल ट्रेनिग कराकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
दिव्यांगता के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अनमोल फाउंडेशन संस्था द्वारा सराहनीय है। उन्होंने संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी चौहान सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा बताया गया कि सभी दिव्यांग बच्चों को यूडी आईडी कार्ड बनाए गए।
पोषण भत्ता समाज कल्याण विभाग से दिया जा रहा है। जिला समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के सहयोग से सहायक उपकरण ट्राई साइकिल व्हीलचेयर कान की मशीन वैशाखी बाकर छड़ी आदि वितरित की जा रही है। जिला उधम सिंह नगर में किसी भी दिव्यांगजन को यूडी आईडी कार्ड या सहायक उपकरण की आवश्यकता है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 90271 089841 इस मौके पर स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के गौरव , ज्योति नोटियाल , राजू, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधमसिंहनगर के स्टाफ पारस , बलवंत पारुल अक्षय और दिव्यांग जन उपस्थित रहे ।