सितारगंज… #नेक काम : भारत विकास परिषद ने 10 जरुरतमंदों को दी ट्राइसाइकिल

नारायण सिंह रावत
सितारगंज ।
भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा 10 जरुरतमंद विकलांग लोगों को ट्राइसिकल का वितरण श्रीरामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में दी।


सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश कंसल, वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार मित्तल,शाखा अध्यक्ष अजीत सिंह जोशन,व प्रेम कुमार गोयल ने संयुक्त रूप से भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। वरिष्ठ उधोगपति शिवकुमार मित्तल ने कहा कि जब भी जरुरतमंद लोगों के उत्थान की पूर्ति की

सितारगंज… #दु:खद : भाजपा नेता की माता का निधन, लोगों ने जताया शोक

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

आवश्यकता होती है तब तब भारत विकास परिषद हमेशा स्तंभ के रुप में खड़ी मिलती है। चैयरमेन हरीश दुबे ने कहा कि गरीब व्यक्ति की सेवार्थ परिषद के प्रत्येक कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी ने कहा कि विकलांग लोगों को ट्राइसिकल देकर स्थानीय शाखा ने अतुलनीय कार्य किया है। प्रांतीय उपाध्यक्ष व सन्तोष मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन से प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड… #महामारी: प्रदेश में आज मिले 27 नए केस, उधमसिंह नगर में 10 नए मामले,कोई मौत नहीं लेकिन एक्टिव केस बढ़ रहे सूबे में


कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे,अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल,पवन बड़सीवाल, महेश मित्तल,हरीश तनेजा,अमित गोयल, राजकुमार सिडाना, राकेश त्यागी, सुरेश जैन, सुरेश सिंघल, सतीश उपाध्याय, राजू हरियाणवी, तहसील प्रचारक भरत, सन्तोष मिश्रा, हिमांशु सिंघल, मनीष मित्तल,लाल सिंह दायमा,विशाल गोयल, विवेक अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष हरीश जोशी,हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *