नालागढ़ … #सियासत : बसपा का दावा हिमाचल में नई ग्रामीण पर्यटन पॉलिसी लाएंगे : एम एल साहनी

नालागढ़। बसपा के प्रदेश महा सचिव प्रो. एमएल साहनी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र काे बढ़ावा देने के लिए सरकार बनाकर पर्यटन के अनछुए क्षेत्रों काे विकसित करेगी। मनाली में कहा कि पर्यटन पॉलिसी में ग्रामीण पर्यटन पर जोर दिया जाएगा जिससे हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

हिमाचल प्रदेश में पहले से विकसित पर्यटन क्षेत्रों में भी होटल रेस्टोरेंट और होमस्टे इत्यादि के लिए बेहतरीन पॉलिसी लाकर बेरोजगार युवाओं को देंगें। स्वरोजगार के बेहतरीन अवसर जिससे बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का अवसर प्रदान होगा ग्रामीण क्षेत्रों में नए ट्रैकिंग रूट बनाकर पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाया जाएगा।

जिससे ग्रामीण परिवेश में भी पर्यटन के माध्यम से आय बढ़ाने का जरिया कायम किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को टैक्सी, बस और पर्यटन के लिए आवश्यक साजो सामान के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी जिससे हिमाचल प्रदेश को अगले 5 वर्षों में विश्वा के पर्यटन मानचित्र पर उभारा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को भी ग्रामीण पर्यटन पॉलिसी में जोड़कर हिमाचल प्रदेश की परंपरागत पहाड़ी टोपी, पट्टू, शॉल, मफलर, हाथ से निर्मित डिजाइनदार जुराबे व अन्य परंपरागत कलाओं के माध्यम से आय के अवसर बढ़ाए जाएंगे। देश और विदेश के पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश में आमंत्रित कर हिमाचल प्रदेश के कल्चर से रूबरू करवाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *