उत्तराखंड… #महामारी: नवोदय विद्यालय रूद्रपुर और शेरवुड नैनीताल में फूटा कोरोना बम, प्रदेश में मिले 39 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 220

देहरादून। प्रदेश में सर्दी बढ़ने से पारा नीचे जा रहा है तो यहां का राजनैतिक तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना भला कहां शांत रहने वाला था। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए। इनमें से 33 तो अकेले उधमसिंह नगर, देहरादून और नैनीताल जिले में ही मिले हैं। इसके विपरीत आज कुल 3 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की है।

आज जिन 3 जिलों में कोरोना के ग्राफ ने उछाल मारा है वे तीनों जिले आने वाले दिनों में पर्यटन और राजनैतिक नजरिये से महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। नैनीताल जिले में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के स्टाफ के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब प्रदेश में सक्रिय कोरोना केसों की तादाद उछल की 220 हो गई है। देहरादून में ओमिक्रोन के संक्रमण से ग्रस्त एक युवती कल ही डिटेक्ट की गई थी।


आज सबसे ज्यादा मामले उधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं। यहां कोरोना के 12 नए रोगी मिले हैं। नवोदय विद्यालय रूद्रपुर में आज कोरोना के नौ मामले समाने आए हैं। इनमें एक अध्यापक और आठ विदृयार्थी शामिल हैं। आज दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी देहरादून रही। यहां 11 नए रोगी मिले। तीसरे स्थान पर नैनीताल जिला रहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में मकान में चल रही थी अवैध शराब पार्टी, 40 युवक व 17 युवतियां गिरफ्तार, ब्रांडेड व इंपोटेड शराब की बोतलों का जखीरा भी मिला

यहां आज दस नए मरीज सामने आए है। सीएमओ नैनीताल डा. भगीरथी जोशी के अनुसार नैनीताल के शेरवुड स्कूल के सात—आठ अध्यापक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिथौरागढ़ में अज कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। चमोली और पौड़ी जिलों में कोरोना के एक एक नए मामले सामने आए हैं।
इस तरह अब देहरादून में कोरोना के 72,उधमसिंह नगर में 43, नैनीताल जिले में 38, पिथौरागढ़ में 20, अल्मोड़ा में 10, पौड़ी में 5 और चमोली, चंपावत और टिहरी में 2—2 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *